झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला । इसमें शामिल सदस्यों ने सीएम से तिलेश्वर साहू की हत्या की एनआईए से जांच कराने, तेली जाति को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने, झारखंड में विधानसभा की सीट 81 से बढ़कर 150 करने, राज्य में ओबीसी आरक्षण 33% करने, ओबीसी जनगणना में सुधार आदि की मांग की । मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटानागपुर कोल तेली के अनुशंसा टीआरआई से को भेजी गई है । हत्याकांड की जांच प्रगति पर है । 2026 तक विस सीटों की संख्या बढ़कर 150 की जाएगी । पूरे राज्य में ओबीसी जनगणना में गड़बड़ी है जिसे सुधारा जा रहा है । उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को हरमू मैदान में आयोजित तेली यात्रा में हुए शामिल होंगे । प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश साहू दिलीप साहू आदित्य साहू उदासन बिंदेश्वर ठाकुर सुरेंद्र साहू सहित कई सामिल थे ।